सहधर्मिणी साधना जी को 16 वीं शादी के सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप एक अच्छी जीवन साथी हो आपके बिना मै अधूरा हूं मेरे जीवन में कुछ लोग की अहमियत बहुत ज्यादा है उन चुनिंदा लोगों में आप का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है।माता पिता का स्थान तो भगवान के समान होता है।परन्तु आप एक अलग परिवार और एक अलग वातावरण से आकर अपने आचरण और व्यवहार से मेरे दिल में एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है।मेरी माता जी के बाद सबसे ज्यादा मुझे आपने ही जाना समझा है मेरे सभी सुख और दुख को सहा है।आपके सारे सहयोग और समर्थन विश्वास प्यार और त्याग के लिए मै आपको दिल से धन्यवाद देता हूं।और वादा करता हूं कि हमेशा आपको खुशहाल रखने का प्रयास करूंगा।दुःख है कि इस बार मैं आपके साथ नही हूं लेकिन मेरी शुभकामनाएं और प्रेम आपके साथ है।
विकास मिश्रा
दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह परिवार की ओर से विकास जी और साधना जी को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई