शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ विकास खंड क्षेत्र ग्राम पंचायत दयालपुर में नवनिर्वाचित प्रधान निर्मला पाल पत्नी शैलेन्द्र कुमार पाल ने पंचायत के समस्त मजरों में सैनिटाइजेशन कराने कि जिम्मेदारी ली ताकि सभी ग्रामीण स्वस्थ रहे क्योंकि क्षेत्र में संक्रमण न बढ़ने पाए । मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र दयालपुर की नव निर्वाचित तेज तर्रार महिला प्रधान निर्मल पाल ने ग्राम पंचायत के समस्त मजरा के ग्रामीणों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को गांव मजरों में रोका जा सके और गांव के लोगों को सुरक्षित रखा जा सके, जब प्रधान से इस बारे में उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया की चुनाव के समय में ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 एवम् सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया ग्रामीण स्वस्थ है फिर भी करोना जैसी महामारी को देखते हुए हम अपने निजी खर्चे से अपने समस्त ग्राम सभा के मजरों में सैनिटाइजेशन का कार्य प्राथमिकता के तौर पर शुरू कर दिया है, ताकि हमारी ग्राम सभा में आंशिक रूप से फैले हुए संक्रमण से राहत मिल सके और सभी सुरक्षित महसूस कर सकें साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों के ऊपर ग्राम सभा की निगरानी समिति ध्यान रख रही है खांसी ,बुखार की जांच कर सारी सुविधा मुहैया कराने की प्राथमिकता अब मेरी है जनता ने पूर्ण आशा और विश्वास के साथ हमें अपने अमूल्य मत के साथ समर्थन दिया है उसके लिए हम जितना हो सकेगा जनता के लिए उतना कार्य करूंगी। इस मौके पर उनके साथ उनके पति पूर्व प्रधान शैलेंद्र कुमार पाल, रामनारायण रावत, विशाल तिवारी, गौरव सिंह, सलिल चौधरी, विजय रावत, आशीष सैनी, प्रशांत सिंह, रितिक सैनी सहित प्रधान के करीबी एवम् सहयोगी पत्रकार शैलेन्द्र कुमार शुक्ला आदि लोगों ने नवनिर्वाचित प्रधान का भरपूर सहयोग दिया।