इक ग़ज़ल कुछ यूं अर्ज करती हूं कि.....




अंजु दास गीतांजलि

उसकी नज़रों के मुताबिक़ मैं नज़र आऊं कैसे।

अपने दिल की बात उससे अब मैं बतलाऊं कैसे।


सारी दुनियां में वो ही इक मेरे दिल को भा गया

अब मैं अपने दिल को रोकूँ कैसे , समझाऊं कैसे।


जिसको आना था मेरी इस ज़िन्दगी में ,आ गया

राज़ उल्फ़त का ये सबसे अब मैं बतलाऊं कैसे।


ओढ़ कर नाक़ाब चेहरे पर रखूं मैं कब तलक

नाम उसका आइना भी लेता , झुठलाऊं कैसे।


उसके पहलू में जा के दिल को बड़ा मिलता सुकूँ

अंजु की वो है मुहब्बत , उसको बिसराऊं कैसे।


 , ग़ज़ल संग्रह - 02 से 

____________________________________

अंजु दास गीतांजलि....✍️पूर्णियाँ ( बिहार )

की क़लम से ✍🏻🙏🌹🙏👈

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image