मनरेगा संघ ने कोरोना से हुई मौतों पर सरकार से मांगा मुआवजा




शिवबालक गौतम

मोहनलालगंज लखनऊ मनरेगा कर्मियों ने मांगा सामाजिक सुरक्षा व सम्मान जनक मानदेय की मांग के साथ मनरेगा इंजीनीयर संघ के मीडिया प्रभारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में तैनात रहे अनेकों मनरेगा कर्मचारियों की कोरोना से ग्रसित हो कर 34 कर्मियों की मौत होने से परिवार बेहद संकट के दौर से गुजर रहें हैं।मनरेगा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री धीरेंद्र द्विवेदी ने बताया की (ए पी ओ) अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा संवर्ग के कई कर्मचारी कोरोना के कारण असमय कालकवलित हो चुके है ।मनरेगा  इंजीनियर संघ मीडिया प्रभारी राज किशोर शुक्ला ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 34 तकनीकी सहायको की मौत हो चुकी है अन्य कोरोना से ग्रसित होकर अस्पतालों में जीवन की जंग लड़ रहे हैं. गम्भीर हालातों से जहां एक ओर मनरेगा कर्मचारियों के परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं वहीँ दूसरी मनरेगा कार्यों में विपरीत असर पड़ा है. उपरोक्त समस्याओं के दृष्टिगत  रखते हुए उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने सरकार से कोरोना से जान गंवा चुके मनरेगा कर्मचारियों के परिवारों को कोरोना अधिनियम के अनुसार मुआवजा व मनरेगा कर्मचारियों को सम्मान जनक मानदेय  देने का प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है. विपरीत हालातों से ग्रसित मनरेगा कर्मचारियों रोजगार सेवक, तकनीकी सहायकों, एपीओ, कम्प्यूटर आपरेटर व मनरेगा लेखाकारों को सम्मानित मानदेय से टूटे मनोबल को बढ़ाकर पुनः मनरेगा योजना को पुनः गति मान करते हुए कोरोना काल में बेरोजगारों को गाँव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को मूर्तरूप दिया जा सकता है इससे सबका साथ, सबका विकास भी संभव हो सकेगा।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image