मन मे सह गई

सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

दिल की दिल मे रह गई,

मन ही मन में सह गई।


सुनता आया तू सदा,

बातें वो सारी कह गई।


रहता जो तू था जहाँ,

वो ईमारत ढह गई।


कहता आया तू सही,

गाड़ी कब की लह गई।


जो साथी था वो हटा,

बेकारी थी गह गई।


घर कब का था वो टूटा,

मिट्टी तो थी तह गई।


मनसीरत कब का गया,

हृदय पर थी सह गई।

******************

सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image