चहार दीवारयॉं ...

 

राकेश चन्द्रा

काश ! तुम समझ पाते

कि अपने पड़ोसी की बौनी

छाया से बचने के लिये

ऊॅंची दीवारें जरूरी नहीं कि तुम्हारे

मुस्कुराते मुखौटे के पीछे

का खालीपन-हमें अपनी हीनता

का अहसास करा देने के लिये

काफी है.


ये चिकनी-चुपड़ी दीवारें

मेरे टूटे-फूटे आंगन का मजाक तो

उड़ाती रहीं- पर खुरदुरे यथार्थ पर

खड़ा मैं.


दुःख की अनुभूति से परे था]

और मेरी आत्मा

चहार-दीवारियों में बन्दिनी

न होकर आज भी है उन्मुक्त

अपने गंतव्य की आकांक्षा में

प्रतीक्षारत्.     


राकेश चन्द्रा

610/60, केशव नगर कालोनी, 

सीतापुर रोड, लखनऊ

 उत्तर-प्रदेश-226020,              

दूरभाष नम्बर : 9457353346

rakeshchandra.81@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image