बबीता सैनी
मैं भी तो तुम्हारी बेटी हूं मां
एक बार तू अपना हाथ
मेरे सर पर धर दो ना
एक बार प्यार से आकर
अपनी पैरों की पायल
मेरे आंगन मे छनका दो ना
अपना प्यारा सा हाथ
अपनी बेटी के सर पर मां धर दो ना
दुनिया बहुत छोटी लगती है मां
सच क्या है यह बता दो ना
आकर मुझको संभालो मां
अपने गले से लगा लो ना
याद तुम्हारी जब आती है
तो आंखों में आंसू को
आने से पहले थाम लो ना
मां प्यारा सा अपना हाथ
मेरे सर पर रख दो ना
जय माता दी