चुनाव में हुई धांधली का एक और मामला प्रकाश में आया

 

शैलेंद्र कुमार शर्मा

भीटी (अंबेडकर नगर)। अंबेडकर नगर के भीटी विकास खंड में मतदान और मतगणना में हुई धांधली परत दर परत खुलती चली जा रही है आज गोविन्दा पुर ग्राम पंचायत का एक और मामला प्रकाश में आया। जब वार्ड संख्या 11 से निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुमार जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए  एडीओ पंचायत भीटी के कार्यालय पहुंचे तो वहां बताया गया कि इस वार्ड में चुनाव ही नहीं हुआ था यह सुनकर शैलेंद्र कुमार अवाक रह गए ।

   और उन्होंने अपना नामांकन पत्र ट्रेजरी चालान द्वारा जमा ₹500 की रसीद और चुनाव के लिए मिला ओखली निशान का नमूना मतपत्र प्रस्तुत किया लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई उनकी नहीं हुई इस संबंध में जब सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम बरन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमको कोई जानकारी नहीं है हम इस मामले के बारे में ए आर ओ से बात करेंगे उसके बाद ही हम कुछ कह सकते हैं लगातार धांधली भ्रष्टाचार की शिकायत भीटी विकासखंड के मतदान और मतगणना में आम हो गई है ।

     और आधा दर्जन से अधिक रिट याचिकाएं भी उप जिलाधिकारी की अदालत में दाखिल हो चुकी है यह अपने आप में एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है जहां मतदान और मतगणना के बाद सीट खाली बता दी गई है वार्ड नंबर 11 से निर्वाचित शैलेंद्र कुमार का कहना है इसी तरह की घटना वार्ड संख्या 6 में भी बताई जा रही है धांधली बेईमानी और भ्रष्टाचार की कहानी मतदान और मतगणना में पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिए जाने से आम लोगों में आक्रोश है लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी और राज्य सरकार को इस मामले में तत्काल संज्ञान में लेकर पूरे मामले की विस्तृत जांच कराकर दोषी अधिकारियों को दंडित कर जनता का विश्वास बहाल करना चाहिए। और जांच होने तक संबंधित अधिकारियों को तत्काल इस जनपद से गैर जनपद  किया जाना चाहिए। नहीं तो इनके द्वारा जांच कार्य में बाधा पहुंचाई जाएगी सबूत छुपाए जाएंगे सबूत बनाए बिगाड़े जाएंगे। जबरन हराए गए प्रत्याशियों और क्षेत्रीय लोगों ने सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग जनता के लिए ईमानदारी और पारदर्शिता परखने हेतु आम की जाने की मांग की है।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image