मैं मुझसे कहता हूं



तेज देवांगन 

मैं मुझसे कहता हूं, तू मुझमें कुछ कर,

सपने छोटे ही सही, पर उसकी राह पकड़,

ना देख उड़ जाने की, पहले जमीन से तो लड़,

ज़माना बदल रहा है, उससे थोड़ा तो डर,

मैं मुझसे कहता हूं, तू मुझमें कुछ कर।।


सोते उन सपनों से, आगे तू बढ़,

ना बैठ खाली, अब राह गुजर,

चमकने से पहले, ज़रा सूरज सा तो जल,

उड़ने से पहले , पत्तों की तरह झड़,

मैं मुझसे कहता हूं, तू मुझमें कुछ कर।।


बैठी दरिया का कोई मोल नहीं,

सुख जायेगा तन इसकी छोर नहीं,

अब ना रुक, लगा जोर और बढ़,

जीना है तो कुछ कर के जी, या मर

मैं मुझसे कहता हूं , तू मुझमें कुछ कर।।

🖊️तेज देवांगन 

पिथोरा महासमुन्द छत्तीसगढ़

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image