ग़ज़ल

अंजु दास गीतांजलि

तुम्हें याद करके आँखें मूंदती हूँ।

तुम्हें ख्याल करके तुम्हें चूमती हूँ।


तेरा दर्द तेरी निशानी ज़हन में 

बहुत दूर क्यों चल दिया सोचती हूँ।

बढ़े टीस जब जब तेरी यादों का तब 

ग़ज़ल गीत लिखने कलम ढूंढती हूँ।


वफ़ा की लिए आरज़ू डाली- डाली

हवा संग हर रोज अब झूमती हूँ।  


सभी इश्क़ -ए- रक्स से होते हैरान

नहीं तुम हो फिर भी तुम्हें ढूंढती हूँ।


अंजु दास गीतांजलि......✍️पूर्णियाँ बिहार की क़लम से 🙏🌹🙏

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image