चतुष्पदी यादें May 30, 2021 • मुख्य सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ,सम्पादक सुबाश चन्द्र पाण्डेय , समन्वय सम्पादक बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय सम्पादक बिहार मीर शाहनवाज रोशनी किरण ( १ ) _कहां ढूंढू तुम्हें मनमीत । तुम्हीं अधरों के मेरे गीत ।। कहो , कैसे बताएं हम , रही जो इन दिनों है बीत ।।। ( २ ) _कहूं मैं किससे मन की बात । मिली जो तुम से है सौगात ।। मिला जो स्नेह , है तुम से , उसे ही पूजूं , मैं दिन _ रात ।।।