प्रियबेटी कविता संग बालकृष्ण शुक्ला जी
जीवन सदा खुशहाल रहे
दोनों में प्रेम अगाध रहे
घर-परिवार खुशहाल रहे
सास-ससुर का प्यार मिले
ईश्वर की कृपा बनी रहे
जबतक सूरज चांद रहे
कविता बालकृष्ण का साथ रहे
प्रेम-भाव के दोनों से
घर आंगन सदा खुशहाल रहे
आज शादी के सालगिरह पर
बहुत बहुत शुभकामनाएं दोनों को
विनोद कुमार सीताराम दुबे
एवं समस्त दुबे परिवार
अध्यक्ष सीताराम राम ग्रामीण साहित्य परिषद जूडपुर रामनगर विधमौवा मड़ियाहूं जौनपुर उत्तर प्रदेश