दि ग्राम टूडे ब्यूरो
शाहजहापुर।उत्तर प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री के कोरोना महामारी को रोकने के लिए आंशिक लॉकडाऊन के आदेशों कि धज्जिया उड़ाते हुए तहसील पुवायां के गैंगसरा मे दुकानदारों द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। यहा पर सभी प्रतिष्ठान 12 बजे के बाद तक खुले रहते है। इन दुकानों के खुली रहने मे कही कही तहसील प्रशासन का भी हाथ है। आये दिन ज़िलें के लगभग सारे अधिकारी भी खुटार आते जाते रहतेहै। फिर भी उनका ध्यान इन दुकानों पर क्यों नही जाता है। इसी कड़ी मे गैंगसरा मे स्थिति बाला जी स्वीट हॉउस भी लॉकडाऊन का पालन नही कर रहा है और खुलेआम मिठाई व समोसे बनाकर बेच रहे है ।सरकार ने केवल मेडिकल स्टोर पेस्टिसाइड तथा किराने की दुकानों को समय सीमा तक खोलने के निर्देश दिए हैं स्थानीय पुलिस ने भी अभी तक लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की है। जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि इस पर ध्यान दें तथा कोरोना जैसी महामारी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कराएं।