सादी दाल रोटी भी एक चमत्कार सी लगती है

 

ज्योति गुप्ता की कलम से

मां का हाथ हींग की डिबिया सा महकता है

सादी दाल रोटी भी एक चमत्कार सा लगता है


मां की डांट एक क्षणभंगुर सा तूफान लाती है

माथे पर हाथो का स्पर्श बसंत सा लहलहाती है

मां मुश्किलो मे खड़े हिमालय सी डटी होती है

भावनाओ मे घिर कण कण बर्फ़ सी पिघलती है

मां का आंचल पुरातन सभ्यता सा विशाल होता है

अनगिनत किस्सो की छाव को वृक्ष सा समेटता है

मां इतिहास के किसी गुप्त खजाने सी होती है

परत दर परत किरदारो मे छुपी तहो सी खुलती है

मां की आंखे किसी गहरी बावड़ी सी होती है

जिनमे सुख दुःख की निर्मल धारा सी बहती है

मां की मुस्कान मे समृद्धि की पहचान सी होती है

उसकी मायूसी मे दुनिया बंजर रेगिस्तान सी होती है

मां की गोद मे मन्दिर के गर्भ गृह सी पवित्रता होती है

हो जाए चारो धाम की तीरथ यात्रा सी सुकून देती है

मां के आशीर्वाद मे अमृत की सी वर्षा होती है

औलादों के प्रति न जाने उसे कैसी मृगतृष्णा होती है ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image