वीरेंद्र सागर
आंसू ही आंसू दे जाती है जिंदगी,
हर जुबा को बेवफाई का नाम दे जाती है जिंदगी ||
लेकिन इंसान चाहता है मौत से करना बेवफाई,
और मौत की मोहब्बत को जानकर, अपने सर बुराई ले जाती है जिंदगी ||
मौत हमें कितना चाहती है ये जानती है वो,
इसलिए हर इंसान को बेवफाई का नाम दे जाती है जिंदगी ||
- वीरेंद्र सागर
- शिवपुरी मध्य प्रदेश