-- माँ -- (कविता)

डॉ संगीता पांडेय "संगिनी"

आज भी याद है मुझे,

माँ की दिनचर्या,


सुबह सबेरे जल्दी उठकर

घर के चक्कर काटे-माँ।

दिन में घर के कामों में हरदम

उलझी रहती-माँ।

दैनिक कार्यों से निवृत्त हो,

व्यस्त रसोई में होती-माँ।

कौन कहाँ है?

कब जायगा?

कहाँ गया है?

कब आएगा?

क्या पसन्द है?

क्या खायेगा?

सभी का ब्यौरा रखती-माँ।

किसको क्या चाहिए?

कहाँ रखा है?

कहाँ मिलेगा?

दिनभर घर सहेजती-माँ।

बहन-भाइयों के क्रियाकलाप पर,

हरदम नज़र गड़ाती-माँ।

कभी-कभी फुर्सत में होती,

रंग-बिरंगी फ्राके सिलकर,

मुझे पहनाती-माँ।

पापा से 'मनोरमा 'मँगवाती,

अपने हाथों से भाइयों के,

स्वेटर बुनती-माँ।

पास-पड़ोस में बुलाबा जाने पर,

मेहमानों के घर आने पर,

हरदम खुश होती-माँ।

नाती-पोतो के जन्मों पर,

उनकी मोहक किलकारी से,

नाज़ों नख़रे भी खूब उठाती,

हर्षित होती-माँ।

सुख-दुःख की धूप-छाँव में भी,

पापा का पग -पग साथ निभाकर,

जाने कितने दशक बिताकर,

अब रीती हो गई -माँ।

समय की गति के साथ -साथ

माँ पापा भी अब जीर्ण हो गये,

लेकिन आज भी सारे घर की,

धुरी है मेरी-माँ।

आज भी सबकी तकलीफों का

भार उठाती-माँ।

कभी-कभी मन मे आता है,

या यूँ कहे माँ को लगता है,

आज सभी पर जैसे,

बोझा हो गई -माँ।

डॉ संगीता पांडेय "संगिनी"

कन्नौज उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image