सीढ़ियां

 

सुधीर श्रीवास्तव

अपने ख्वाब 

पूरे करने हों तो

शाम, दाम, द़ंड ,भेद के साथ

हर हथकंडे भी 

स्थिति के अनुसार

अपनाने में कोई हर्ज नहीं है,

ख्वाब साकार हो रहा हो तो

किसी भी हद तक गुजर जाना

या यूँ भी कह लें

किसी की लाश पर तम्बू लगाने में

तनिक भी गुरेज नहीं है।

आपकी तरह मैं बेवकूफ नहीं हूँ,

अपना जमीर जिंदा है

मात्र दिखाने के लिए

अपनी कामयाबी को पीछे ढकेल दूँ

मुझे मंजूर नहीं है।

मेरे ख्वाब जितने ऊँचे

मेरा जमीर उतना ही नीचे है,

आप भी ये जान लें 

अपने ख्वाबों को मैंने खून से सींचे हैं,

अपना तो जमीर जिंदा नहीं है यारों

तभी तो कामयाबी की 

सीढ़ियां चढ़कर यहां तक

आखिरकार पहुंचे हैं।

◆ सुधीर श्रीवास्तव

       गोण्डा, उ.प्र.

     8115285921

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image