सच्चा रिश्ता



मुकेश गौतम

====================

जिसके बिना लगे सब सूना वही सच्चा रिश्ता है,

जिसके होने से सुख हो दूना वही सच्चा रिश्ता है।

---------------------------------------

जो खुद से पहले हमकों मानें वही सच्चा रिश्ता है,

जो मन की हर आहट जानें वही सच्चा रिश्ता है।

--------------------------------------

जो आँखों के आँसू पहचाने वही सच्चा रिश्ता है,

जो गूढ़ बात को लगें बताने वही सच्चा रिश्ता है।

-----------------------------------------

जो अपनें दुःख को लगे घटाने वही सच्चा रिश्ता है,

जो मन अपने मन को जानें वही सच्चा रिश्ता है।

------------------------------------------

जिन सांसों में एहसास हमारा वही सच्चा रिश्ता है,

जो संकट में नहीं करें अकेला वही सच्चा रिश्ता है।

----------------------------------------

जो हरदम अपना बने सहारा वही सच्चा रिश्ता है,

जिसके सामने सब कुछ हारे वही सच्चा रिश्ता है।

=======================

                          रचनाकार 

                       -मुकेश गौतम

                    ग्राम डपटा बूंदी(राज)

                       15:05:2021 

--------------------------------------------

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image