खँडहर

 

नीलम द्विवेदी,

अवशेष से कुछ रह गए थे,

गुजरे लम्हें पुरानी याद के,

कुछ काँपते अहसास भी,

तुम संग जगी उस रात के।


यादों का है बनता खँडहर,

बवंडर सा उठता हर प्रहर,

आज मन विचलित हुआ,

खामोशी ओढ़े मेरा शहर।


अब भी किसे खोजे नजर,

है मलवा कहीं पर खँडहर,

किस उम्मीद पर कोई जिए,

तन्हा सफर अनजानी डगर।


वो फिर अकेले चुन रहे थे,

कुछ ईंट उजड़े खँडहर के,

फिर से बनाने की ललक,

इक छांव अपनों के लिए।।


नीलम द्विवेदी,

रायपुर, छत्तीसगढ़।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image