बड़ा होना समंदर की, बेबसी सह लाचारी है

ऋषि तिवारी"ज्योति"

बड़ा जो खूब हो जाता,

समाज से दूर हो जाता,

कभी वो चाहकर भी फिर,

किसी से मिल नहीं पाता ।

बड़ा होकर न मिलती है,

खुशीं हो सामने फिर भी, ।

उसे तो हद में है रहना,

जमाने का नियम कहता ।


गरज लो खूब चाहे तुम,

बड़ा हो सोचकर के तुम,

नहीं तुम लौट पाओगे,

बड़ा हो हद में ही रहना ।


नदी छोटी है सागर से,

परंतु कई नगर जाती,

नीर भी कम हीं है उसकी,

स्वाद मीठा है वो पाती ।


आस नदियों से है रखता,

बड़ा अथाह सागर भी,

परंतु उसके जल को भी,

खरा नमकीन करता है ।


किनारों के हीं भीतर रह,

कर बहना जिम्मेदारी है।

बड़ा होना समंदर की,

बेबसी सह लाचारी है ।


✍️ ऋषि तिवारी"ज्योति"

चकरी, दरौली, सिवान (बिहार)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image