निर्णय

  

नीलम राकेश 

 निहारिका गाउन पहने वालकनी में खड़ी थी । वह बहुत हल्का महसूस कर रही थी । इस निर्णय पर पहुंचना उसके लिये आसान नहीं था। बहुत पीड़ादायी उतार-चढ़ाव से गुजरी थी वह । मानसिक यातना का एक दुरूह दौर था वह । परन्तु, एक बार निर्णय कर लेने के बाद सब कुछ बहुत सहज लग रहा था ।

 नीरज, निहारिका को आवाज देता हुआ तेजी से बालकनी में आया। परन्तु उसे गाउन में खड़े देखकर, उसकी भृकुटी तन गई ।

 ‘‘ये क्या निहारिका तुम अभी तक तैयार नहीं हुई ? तुम्हें पता है न मैंने डाक्टर से टाइम ले रखा है । वहां से निपट कर मुझे फैक्टरी की एक जरूरी मीटिंग भी अटेन्ड करनी है । जल्दी करो । तुम लोग समय के महत्व को समझती ही नहीं हो ।’’

 ‘‘मुझे कहीं नहीं जाना है ।’’ निहारिका ने दृढ़ शब्दों में नीरज की आंखों में देखते हुये जवाब दिया ।

 पल भर को भौचक्का रह गया नीरज । डरी, सहमी सी उसकी पत्नी अचानक बदल कैसे गई । परन्तु अपने को सहेज कर वह चीखा, ‘‘मुझे ‘‘नहीं’’ सुनने की आदत नही । फौरन तैयार हो जाओ ।’’

 ‘‘नीरज, मैं फैसला कर चुकी हॅूं । एक बार तुम्हारे कहने पर मैं अपनी कोख उजाड़ चुकी हूंॅ । यदि आने वाली संतान लड़की है, तो इसमें उसका क्या दोष है? उस अजन्मी को मृत्यु दण्ड क्यों दे रहे हो ? .....और नीरज क्या गारण्टी है कि अगली बार लड़का होगा । कब तक तुम अपनी ही बेटियों की हत्या करते रहोगे ?’’

 ‘‘जब तक बेटा नहीं होगा, मैं बेटी को नहीं आने दूंगा समझी तुम।’’ बौखलाया सा नीरज गरजा ।

 ‘‘ठीक है, तुम पिता का कर्तव्य नहीं निभा पा रहे तो मत निभाओ, लकिन मैं मॉं हूं और मंॉ होने का फर्ज निभाऊंगी । मैं अपनी बेटी को जन्म दूंगी और बिना तुम्हारी मदद के उसे पालूंगी । हां, एक बात और मैं तुम्हारा घर छोड़ कर जा रही हूं, क्योंकि जो पुरूष पिता का कर्तव्य नहीं निभा सकता उसे पति का अधिकार देने को मैं तैयार नहीं । तुम जब चाहो तलाकनामा भेज देना। मैं हस्ताक्षर कर दूंगी ।’’ कहती हुई निहारिका सधे कदमों से कमरे में प्रविष्ट हो गई ।

 अवाक नीरज इस निर्ण्ाय की मार झेलता सा खड़ा रह गया ।

नीलम राकेश 

610/60, केशव नगर कालोनी

सीतापुर रोड,

 लखनऊ उत्तर-प्रदेश-226020,              

दूरभाष नम्बर : 8400477299

neelamrakeshchandra@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
सफेद दूब-
Image