अशोक कुमार
फैल रही जो महामारी जिससे ग्रसित दुनिया सारी
पहचान इसके लक्षण
तुम प्रबुद्ध बन जाओ जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाओ
मास्क लगा ,हाथ धोकर , कोविड-19 वैक्सीन लेकर अभियान को सफल बनाएं
इस अदृश्य राक्षस को मार भगाए
महावीर , युद्धवीर, रामवीर बन दुश्मन को हराओ
गले में सूजन , आंखो में जलन ब्लैक फंगस , सांसों की तकलीफ़ यदि तुम पाते हो
निडर बन स्वास्थ्य कर्मी के पास जाओ
धीर तुम ,बलवीर तुम देश- प्रदेश हित
अपने कर्तव्यों का पालन कर अच्छे नागरिक कहलाओं
बदल रहा है मायावी राक्षस अपनी परछाई
डटकर सामना करो है जो विपत्ति आई
सब्र करो , घरो में रहो
शासन -प्रशासन से मत टकराओं एकजुट हो राष्ट्रहित, विश्व हित आगे आओ ।
अशोक कुमार
6/344, निकट चमन की दुकान
नई बस्ती बड़ौत बागपत
(उत्तर प्रदेश )
पिनकोड 250611
मोबाईल नम्बर 6397492219