जीवन में आत्मविश्वास की महत्ता

 

रेखा शाह आरबी

किसी भी स्त्री और पुरुष की सफलता का इतिहास देखिए तो उसकी कामयाबी में आत्मविश्वास का बहुत बड़ा हाथ होता है। आत्मविश्वास से लबरेज इंसान के लिए कोई भी कार्य नामुमकिन और असंभव नहीं होता तथा उसके कार्य करने की गति भी दोगुनी हो जाती है। यदि हम अपने अंदर आत्मविश्वास से परिपूर्ण हैं तो हमारे शरीर मे अनेकों शक्तियां उत्पन्न होकर हमारे कार्य को पूरा करने में सहायक बन जाती हैं ।आत्मविश्वास के दम पर दुनिया का कठिन से कठिन काम भी सरलतम किया जा सकता है और उस से बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकता है।


आत्मविश्वास के अभाव में कोई भी व्यक्ति कामयाब नहीं हो पाता आत्मविश्वास ना होने पर मनुष्य सपने तो देख सकता है ।पर उसे पूरा नहीं कर सकता । जब तक स्वयं पर विश्वास ना हो कि मैं यह कार्य कर सकता हूं उसमें अपना शत प्रतिशत नहीं दे सकता । विश्वास ना होना तथा आत्मविश्वास में काफी फर्क है कुछ लोग घोर निराशावादी होते हैं वह सोचते हैं जो भाग्य में लिखा है वही होगा वक्त से हम कितना भी मेहनत करें मेहनत फल नहीं देगी जब तक तकदीर का साथ ना हो । यही भावना उनके अंदर घर बना लेती है और यही भावना उसे निराशा और नाकामयाबी की ओर उन्मुख करती है।

जब हम महात्मा गांधी के जीवन चरित्र की ओर दृष्टि डालते हैं । तो हमें मालूम होता है कि उस दुबले पतले आदमी ने अपने आत्मविश्वास के बल पर भारत को स्वतंत्र कराया था। इब्राहिम लिंकन ने अमेरिका में इसी आत्मविश्वास के बल पर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था। जबकि उस समय अमेरिका में गृह युद्ध छिड़ा हुआ था कोई भी साधारण मनुष्य इस बात की कल्पना नहीं कर सकता था। कि उनकी इस हालात में विजय होगी ।लेकिन लिंकन अपने आत्मविश्वास के बल पर चुनाव जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे।

यदि हम अपने संपूर्ण साहस हिम्मत और कार्य शक्ति को बटोर कर कोई भी लक्ष्य केंद्रित करें तो कामयाबी अवश्य मिलेगी । हो सकता है कुछ लोग नाहक ही वह बरगलाए, फुसलाए ,अकारण आपके कार्य में त्रुटियां निकाले ,व्यर्थ ही हतोत्साहित करें पर यदि हम अपने मन विश्वास पर अडिग रहें । तो सफलता निश्चित मिलेगी आत्मविश्वास के बल पर वैज्ञानिकों ने बड़े-बड़े आविष्कार कर दिखाए। उन्होंने अनेकों कष्ट सहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया यह सब मात्र आत्म विश्वास के कारण ही संभव हो सका।

आजकल के युवकों और युवतियों में बहुत बड़ी समस्या है । वह अपने अंदर आत्म विश्वास उत्पन्न तो कर लेते हैं

पर उसमें निरंतरता कायम नहीं रख पाते उनके भीतर का जोश और हौसला कुछ दिनों के उपरांत ही दम तोड़ने लगता है । यदि जीवन के किसी क्षेत्र में उतरना चाहते है। तो पल पल आने वाले संकटों से टकराना चाहते है जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय पताका फहराना चाहते हो तो आत्मविश्वास को अपना अभेद्य सुरक्षा कवच बना कर रखना पड़ेगा ।आत्मविश्वास एक अनमोल निधि है जो पल-पल हमारी मदद करता है और हमारे काम आता है इस अनमोल निधि को पहचानिए परखिए मजबूत पकड़ के साथ संभाले रखिए आप दुनिया के कठिन से कठिन काम को भी हंसते खेलते पूरा कर सकते हैं आज तक जितने भी वीर पुरुष और महापुरुष इस धरा पर पैदा हुए हैं सब अपने हिम्मत और आत्मविश्वास के बल पर ही कामयाब और शिखर पर पहुंचे। मनुष्य के अनेकों गुणों में आत्मविश्वास निसंदेह एक श्रेष्ठ गुण है

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image