संवाददाता दिव्या वाजपेई
कन्नौज । तिर्वा के ग्राम नंद पुर ने समाजसेवी द्वारा एक अनोखी पहल की गई l कस्बे में घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में वार्ता की l गांव के सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की वही ऑक्सी लेवल की जांच भी की l सभी से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली l रजिस्टर में सभी के नाम अंकित किए l सभी को संक्रमण के बारे में जागरूक किया l वैक्सीनेशन के चलते वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया l सभी को घरों में रहने की हिदायत दी l स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें l गांव में समाजसेवी ने लोगों को जागरूक किया l इस सभी की सारी पैरामीटर्स नार्मल है। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) , यूनिट कन्नौज के शाहिद अंसरी की अनोखी पहल से गांव में उनकी प्रशंसा हुई l सभी को उन्होंने हिदायत दी संक्रमण का बचाव, मास्क का उपयोग करें l