ब्यूरो रिपोर्ट
उदयपुर।मूल मंत्र वेलफेयर सोसायटी द्वारा वैश्विक महामारी कोविड -19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए होम आइसोलेट रोगियों को केंद्र मानकर निर्मित "जीत जाएंगे हम " डिजिटल पत्रिका का विमोचन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
सम्पादक दीपेश पालीवाल ने बताया कि यह डिजिटल पत्रिका कोरोना काल मे न सिर्फ कोरोना रोगियों के लिए अपितु जन सामान्य के लिए भी कारगर सिद्ध होगी। इस पत्रिका में प्रत्येक पेज पर qr कोड दिया गया है जिसे स्केंन करते ही पाठक सम्बन्धित पेज का विडीओ देख सकेंगे।
मूल मंत्र संस्थापिका पायल बेदी ने बताया कि इस पत्रिका में देश के विभिन्न कोरोना विशेषज्ञ के परामर्श वीडियो सहीत उपलब्ध है साथ ही पत्रिका में कुछ बेहतरीन कवियों की रचनाए है जो जन सामान्य में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी।
इस पत्रिका के डिजाइन एवं विडीओ एडिटिंग में भरत सोनी उन्मुक्त एवं हर्षित उपाध्याय का विशेष योगदान रहा।