मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी पहुंचे गांव कराई जांचे

 


शिवबालक गौतम

 मोहनलालगंज लखनऊ तहसील क्षेत्र के दर्जनों  गांवो में सेनेटाइजेशन व फागिंग के साथ कोरोना से पीड़ित  मरीजों की पहचान कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी ने दिया ,खंड विकास अधिकारी ने बैठक कर तेज गति से साफ सफाई तथा जांच कराने का निर्णय लिया  जिसमें 300 से अधिक जांचें की गई।।मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि क्षेत्र में पंचायत चुनावों के बाद नागरिकों के मन में तेजी से भय उमड़ा है कि कोरोना की बीमारी से जनमानस भयग्रस्त  है प्रशासन ऐसे बीमार व्यक्तियों की जांच कराकर उचित इलाज कि व्यवस्था करने के लिए तैयार है । मोहनलालगंज  खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने  कार्यालय में बैठक कर फागिंग एवम् सेनेटाइजेशन तेज गति से कराने का निर्णय लिया ।मोहनलालगंज विकासखंड  के पुरहिया,नंदौली,उतरावां, डेवरिया भरोसवा में टैंकर के माध्यम से सेनेटाइजेशन कराया गया तथा भावा खेड़ा, रघुनाथ खेड़ा , अचली खेडा, देवती व करोरा में हस्त चालित मशीन द्वारा से सेनेटाइजेशन  करवाया गया उक्त जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान निर्णय लिया गया  कि क्षेत्र में तेज गति के साथ फागिंग,सेनेटाइजेशन कराने की आवश्यकता है ।जबकि नगर पंचायत  मऊ  में जांचे की गई ,डेहवा में प्रधान लवकुश यादव के नेतृत्व में  तथा ग्रामपंचायत  लालपुर गांव पहुंचे उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने ग्रामीणों का कुशल क्षेम पूछा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से    200 आर टी पी सी आर एवम् ,228 एंटीजन जांच की गई दवाई की किट 148  व्यक्तियों को भेट की गई । सभी से अपील करते हुए कहा गया कि अगर किसी को सर्दी ,जुखाम ,बुखार या किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह तत्काल जानकारी दें जिससे उसका तत्काल इलाज कराया जा सके सभी नागरिक मास्क का उपयोग जरूर करें सावधानी पूर्वक रहे ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image