स्वच्छ पर्यावरण



ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम

आओ सब मिल अपना पर्यावरण सजाएं

 हर उत्सव त्योहार एक पेड़ लगाएं लगाएं।


अंतर्मन से हम पर्यावरणदिवस मनाए ,

अपनी धरती मां को हरियाली से सजाएं ।


जग में जब चारों ओर हरियाली होगी 

धरा व नभ में चिड़ियों की कलरव होगी।


हरेभरे बागों में कोयल की कूक गूंजेगी,

 शुद्ध हवा सब पर अमृत छिड़केगी।


 धरा की रचना शुद्ध हवा जब पाती,

निज काया से सारे रोगों को दूर भगाती।


सकल जीवमंडल को भी यह हंसाती,

सृष्टि की नियत आयु सबको दिलाती।


कह 'ओम' बन्द करो पौधों का नाश,

कालांतर होगा इसी से मानवता का विनाश।

मिलकर हो जैव विविधता का विकास।

स्वस्थ काया संग हो मगद का विकास।

रचनाकार:- ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम

तिलसहरी, कानपुर

9935117487

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
गीता का ज्ञान
Image
ठाकुर  की रखैल
Image