साधना कृष्ण
घात लगाये बैठा है
रहो सजग इंसान
वरना पल में ले लेगा
बेदर्द तुम्हारी जान।
लापरवाही नहीं करो
करो मत टालमटोल
व्याधे का शिकार है
मास्क बिना नादान।
आवागमन कम करो
करो योगा -प्राणायाम
दो गज की दूरी रखो
करो सफल अभियान।
साहस धीरज को बना
लो तुम अपना हथियार
आपदा काल में करो
काम यही तुम महान।।