जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में साफ सफाई कराकर कराया जा रहा सेनीटाइज का छिड़काव

साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन एवं एन्टी लार्वा दबाई के छिड़काव हेतु 109 सफाई कर्मचारियों की टीम गठित

रिपोर्ट फुरकान खांन

शाहजहाँपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी, पवन कुमार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट ने कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम व बचाव हेतु जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की 124 न्याय पंचायतों में सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए है। और नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा न्याय पंचायत में सम्मिलित सभी ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति की प्रतिदिन बैठक कर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव रखने हेतु मास्क लगाने एवं टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा पीड़ित मरीजों को मेडिकल किट की उपलब्धता, मेडिकल किट का वितरण, साफ-सफाई की स्थिति एवं सैनेटाईजेशन आदि कार्यो का फीडबैक लिया जाएगा। इसी क्रम में नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटो द्वारा निगरानी समिति की बैठक कर उपरोक्त बिन्दुओ को निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट प्रतिदिन जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी।


 जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार ने बताया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद की समस्त तहसीलों की ग्राम पंचायतों में अभियान चालाकर साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि जनपद की 15 विकास खण्डों के अन्तर्गत पड़ने वाली 1069 ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन एवं एन्टी लार्वा दबाई का छिड़काव बड़े पैमाने पर कराया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन एवं एन्टी लार्वा दबाई के छिड़काव हेतु 109 सफाई कर्मचारियों की टीम गठित की गयी है। सफाई कर्मचारियों की टीमें ग्राम पंचायतों में नियममित साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन एवं एन्टी लावा दबाई का छिड़काव करने के साथ ही लोगों को दो गज की दूरी एवं मास्क पहनने हेतु प्रेरित कर रही है। समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा कोविड-19 की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image