" कलम से कलम " के तत्वावधान में बृहद् ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन

 


दि ग्राम टुडे समाचार

       बिजनौर। ई साहित्यिक पटल " कलम से कलम " के तत्वावधान में पटल के मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य  नीरज कान्त सोती ( बिजनौर, उत्तर प्रदेश ) के संयोजकत्व में गूगल मीट पर बृहद् ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिनिधि साहित्यकारों ने अपने उत्कृष्ट काव्यपाठ से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया । 

      कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयागराज निवासी  बाबा कल्पनेश जी ने, उच्च कोटि का संचालन  राम रतन यादव ' रतन ' जी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  गीता पाण्डेय ' अपराजिता ' ( रायबरेली ) तथा विशिष्ट अतिथि  सुबोध शर्मा ' शेरकोटी ' ( गदरपुर, उत्तराखण्ड ) अन्त तक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे । कार्यक्रम का विधिवत प्रारम्भ  पंडित राकेश मालवीय ' मुस्कान ' जी की सुमधुर वाणी वन्दना से हुआ ।

         उपरोक्त सभी माननीयों के अतिरिक्त कवि सम्मेलन में नागपुर से बहन अनुजा दूबे, नजीबाबाद ( बिजनौर ) से बहन नीमा शर्मा, देहरादून ( उत्तराखंड ) से आदरणीय सतेन्द्र शर्मा ' तरंग ', राजस्थान से आदरणीय गंगा धर शर्मा'हिन्दुस्तान', जनपद मंडला, मध्यप्रदेश से प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे, धामपुर ( बिजनौर ) से बहन चन्द्र कला ' भागीरथी ' जी एवं मेरठ ( उत्तर प्रदेश ) से पटल प्रमुख  डॉ हितेन प्रताप सिंह ' तड़प ' जी ने भी काव्यपाठ कर आयोजन को नवीन आयाम प्रदान किया । 

      इस कार्यक्रम में मसकट निवासी विदेशी साहित्यानुरागी मित्र टेकु वासवानी द्वारा अपनी उपस्थिति से पटल की अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि का अनुभव कराया । अन्त में पटल प्रमुख एवं संयोजक द्वारा सभी प्रतिभागियों का सादर आभार व्यक्त किया गया ।

 परम श्रद्धेय  श्री नीरज कांत सोती जी ने अपनी आयु को मात देते हुए संपूर्ण ऊर्जा के साथ मार्गदर्शक एवं संयोजक दोनों का दायित्व कुशलता पूर्वक निर्वहन किया।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image