माँ मेरी जन्नत

सुषमा दीक्षित शुक्ला

 माँ मेरी छाया माँ मेरी ज्योति

ओ हो ओ,,,

माँ मेरी छाया माँ मेरी जन्नत

माँ मेरी आराधना ,,,,,।

तूने जग संसार दिखाया,

माँ तू ही है साधना,,,।

माँ मेरी छाया०००

ऐ!माँ तेरी दुआओं से तो,

मौत भी राह बदलती है 

माँ के आँचल की छाया ,

तो खुशनसीब को मिलती है ,,,।

दर दर तुझको ढूँढ रहा माँ

कहाँ छुपी मेरी आत्मा,,,,।

माँ मेरी छाया००००

मैं कपूत था समझ न पाया ,

कुछ न तुझको मैं दे पाया ।

तू ही थी परमात्मा ,,।

माँ मेरी छाया०००००2

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image