दिल के अरमान

 


प्रज्ञा पांडेय

इस दिल के है बस दो ही अरमान,

एक सुकून का टुकड़ा और एक फुरसत वाली शाम।


बस मैं और मेरी तन्हाई हो,

और साथ में कुछ गज़ल रूबाई हो।


एक गर्म चाय का प्याला हो,

और कोई साथ में पीने वाला हो।


किसी सुनसान जगह पर जाना हो,

और साथ में यार पुराना हो।


कुछ यादों के किस्से हो,

सबके अपने हिस्से हों।


थोड़ी सी बेफिक्री हो और दोस्त हमारा जिगरी हो,

सर्दी का मौसम हो और अमरूद तले दुपहरी हो।


प्रज्ञा पांडेय

वापी गुजरात

pragyapandey1975@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image