सरदार बल्लभभाई पटेल


गुजरात का वह लाल था,

,बल्लभ जिसका नाम था

पास की उसने बैरिस्टरी जब 

उसको मोती लाल पर नाज था


गए जब उनके पास वें बोलें

मैं आपके साथ काम करूँगा

मोती लाल बोलें पटेल बहुत 

धक्का हैं इस पेशा में छोड़ दो 

बहुत उम्मीदें थी उनको इनसे 

जब सुनें उनका दिल टूट गया 


तब मोतीलाल ने बोलें सुनो 

एक स्थान हमेशा सुरक्षित हैं

यह सुन पटेल ने पूछा किसकी

मोतीलाल बोलें मेरिट वालों की 

यह सुन पटेल को तस्सली हुई 


छोड़ सभी को खुद से काम की 

उनकी बैरिस्टरी इतनी चली की 

उस समय गाँधी जी मिलना चाहा

उनको सात दिन बाद की समय 

मिली वह भी मात्र पाँच मिनट की 


सात दिन बाद गाँधी जी मिलने आये

बोले पटेल इस देश को तुम्हारी जरूरत 

छोड़ बैरिस्टरी कूद पड़े आंदोलन में 

जब देश को आजादी मिली तब वे

देश के पहले गृह मंत्री बनें और बह

देश में लौहपुरुष के नाम से जाने गए 


                अजय सिंह अजनबी

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image