ग़ज़ल

  


डा. शाहिदा

कमी कोई न की हम पर सितम ढ़ाने में,

सितमगर अव्वल ही रहा सितम ढ़ाने में |


वो रात को दिन, दिन को रात कहता रहा,

वक्त काफ़ी गुज़र गया उसे समझाने में |


लाख बुलाने पर भी महफ़िल में नहीं आया,

उसके तो दिन रात गुज़रते रहे मयखाने में |


तूफ़ान ऐसा कि चमन वीरान सा लगने लगा,

वक्त कुछ तो लगेगा फिर से बहार आने में |


चमन मे कलियाँ सभी डरकर सहम गयीं हैं,

सिला उसको मिला क्या क्या उन्हें डराने में |


यादे माज़ी रखने का गुनाह हमसे हुआ ज़रूर,

मगर मुद्दत लग जाती है दाग़े दिल मिटाने में |


आग लगाने के लिये बस चिंगारी ही काफ़ी है,

मुश्किलें तो झेलना पड़ता है आग बुझाने में |


मोहब्बत की तपिश तो मेरे दिल मे थी शायद,

मैं बेवजह ढूढ़ता फिर रहा था उसे ज़माने में |


शाहिद, होश खो देता या मदहोश हो जाता,

बात कुछ ऐसी भी न थी साक़ी तेरे पैमाने में |



Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image