ईद

नूर फातिमा खातून नूरी 

सेवई में अब वो मिठास नहीं,

पहले सा ईद का एहसास नहीं।



ना किसी के घर जा सकते,

ना किसी को बुला सकते,

ना ही हाथ मिला सकते,

ना जी भर गले लगा सकते,


पास रहकर भी पास नहीं,

पहले सा ईद का एहसास नहीं।


तन्हा ,चुपचाप पड़े है घर में,

कैसी उदासी है हर नज़र में,

हवाएं घुल रही है ज़हर में,

सुकून गांव में ना शहर में,


आज तो कुछ भी खाश नहीं,

पहले सा ईद का एहसास नहीं।


नूर फातिमा खातून नूरी 

शिक्षिका

 जिला-कुशीनगर

उत्तर प्रदेश


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image