तरही ग़ज़ल

 

किरण झा 

बात दिल की जुबां पर लाये हैं

आज हम खुलकर मुस्कराये हैं


भूल सकते नहीं हैं हम तुझको

आप तो दिल में ही समाये हैं

कब से देखा किये थे हम सपना

कभी तुमको ना आजमाये हैं


अच्छी होती नहीं है खामोशी

हम जमाने के ही सताये हैं


बोल दे अब सभी हकीकत को

बात दिल की सभी बताये हैं


बीते लम्हों की याद आती है

साथ में जो "किरण" बिताये हैं

✍🏻✍🏻

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image