सुमित रंजन दास
आज हर आदमी दिन - रात यही एक काम कर रहा है www.cowin.gov.in पोर्टल पर अपने वैक्सीन स्लॉट के बुकिंग का प्रयास और लगभग 99% प्रतिशत लोग इसमें विफल साबित हो रहे है। इसका मुख्य कारण है हमारी असीमित आबादी और सीमित वैक्सीन डोज। जैसे ही किसी सेंटर पर कुछ स्लॉट दिखाई देता है सभी कूद पड़ते है और जब लाखों की आबादी कुछ सौ सीट के लिए एक दूसरे से कम्पीट करती है तो निश्चित है सफल कुछ लोग ही हो सकते है बाकी को विफलता का सामना ही करना पड़ता है। पैतालिस से अधिक उम्र वाले लोगों के लिये तो फिर भी कई वैक्सीनेसन सेंटर का विकल्प उपलब्ध है मगर अठारह से चवालीस उम्र वालों के लिए महज इक्का दुक्का ही वैक्सीनेसन केंद्र निर्धारित किये गये है जो कि बुकिंग शुरु होने के साथ ही खत्म हो जाते है। वैक्सीन स्लाॅट पाने के लिए लगातार कोविन पोर्टल पर नजर बनाए रखना ही एक उपाय है लेकिन ऐसा करने मुमकिन नहीं है। ऐसे में बहुत सी वेबसाइट हैं जो कि खाली स्लॉट होने पर यूजर्स को मैसेज या फिर ईमेल के जरिए अपडेट कर रही हैं।
कैसे पाये टेलीग्राम टलर्ट ?
---------------------------------
चैन्नई में रहने वाले Berty Thomas द्रारा बनाया टेलीग्राम युक्त एपीआई प्रोग्राम Under45.in आज देश भर के लोगों के काम आ रहा है। जानिये अलर्ट पाने की पूरी प्रक्रिया :-
Step 1 : अपने वेब ब्राउज़र से under45.in पर जाये
Step 2 : अपना राज्य एवं जिला का चयन करे
Step 3 : टेलीग्राम चैनल लिंक से ग्रुप के सदस्य बने
जब एक बार आप चैनल ज्वाइन कर लेंगे तो उसके बाद से आपको स्लाॅट खाली होने पर नोटिफिकेशन आनी शुरु हो जायेगी। अब तक 11,08,657 सब्सक्राबर्स 214 विभिन्न टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से इस अद्भुप पहल का लाभ उठा रहे है। इतना ही नही 45+ आयु के लिए भी इन्होंने यही सुविधा www.above45.in के माध्यम से उपलब्ध करायी है जिससे अब तक 50,000 से ज्यादा लोग जुड़ चुके है।
कैसे पाये पेटीएम के जरिये अलर्ट ?
-------------------------------------------
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि पेटीएम यूजर्स अपने एरिया में वैक्सीनेशन के लिए नए स्लॉट उपलब्ध होने पर अलर्ट पा सकेंगे। आइये जानते है इसकी प्रक्रिया :-
Step 1 : पेटीएम एप ओपेन करे और होम स्क्रीन पर आपको नया फीचर Covid19 vaccine slot finder दिखेगा
Step 2 : उस पर क्लिक करे और अपने एरिया का पिन कोड डाले
Step 3 : 18-44 वर्ष वाले एवं 45+ वाले Check Availability पर क्लिक करे
Step 4 : यदि स्लाॅट मौजूद रहा तो बुक करे अन्यथा वहां दिये गये notify me when slots are available पर क्लिक करे आपको अलर्ट मिलना शुरु हो जायेगा।
कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय इसलिए जल्द से जल्द वैक्सीन ले और दूसरों को भी जागरूक करे ।
- सुमित रंजन दास
कहुआ , बिहार