एक बार तू आ जा माँ


सुभाष चंद्र झा 'अकेला '

नही चाहिए जन्नत का सुख , नही चाहिए मुझे दौलत माँ ,

हर पल तेरी कमीं है खलती , बस एक बार तू आ जा माँ ।


उंगली पकड़ तूने मुझको चलना सिखलाया था ,

कोमल हाथों की थपकी से रातों को सुलाया था ।

नींद तो आज भी नही आती , आकर लोरी सुना जा माँ ,

तेरे बिन हर खुशी अधूरी , बस एक बार तू आ जा माँ ।।


हर पल मेरी फ़िकर थी तुझको , मेरी परेशानियां तुझे जगा देता था ,

पूजा का प्रसाद सहेजे रखती थी तू , जब तक मैं ना खा लेता था ।

भूख तो अब भी लगती हीं है , अपने हाथों से खिला जा माँ ,

तेरे बिन तो हर स्वाद है फ़ीका , बस एक बार तू आ जा माँ ।।


जीवन की आपाधापी में शायद तुझको उतना वक़्त ना दे पाया था ,

पर जब भी बाहर से घर लौटा , दरवाज़े पर तुझको खड़ा पाया था ।

आज भी दस्तक दे रहा हूँ मैं , तू अपनी झलक दिखा जा माँ ,

तेरी एक दरस को तरस रहा मैं , बस एक बार तू आ जा माँ ।।


सुभाष चंद्र झा 'अकेला '

जमशेदपुर , झारखंड 

9234620724

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image