ग़ज़ल

 


इंदु मिश्रा'किरण

अब अंधेरा बढ़ गया है ये ख़बर अच्छी नहीं

चाँद बादल में छुपा है ये ख़बर अच्छी नहीं 


आँधियों में भी सँभाला था जिसे हमने सदा 

बुझ गया अब वो दीया है ये ख़बर अच्छी नहीं 


किस तरह ठंडी हवा फल-फूल अब हमको मिले 

हर शजर सूखा पड़ा है यह ख़बर अच्छी नहीं 


छोड़कर नवजात बच्चे को गई जाने कहाँ

माँ ने ममता को छला है यह खबर अच्छी नहीं 


दूर तक आकाश में सूरज कहीं दिखता नहीं 

और मौसम धुंध का है यह ख़बर अच्छी नहीं 


है मोहब्बत एक इबादत आज तक सुनते रहे 

अब मगर बस वासना है यह ख़बर अच्छी नहीं 


आजकल वह ग़ैर की महफ़िल में जाने लग गया 

मन मेरा जिस पर मरा है यह ख़बर अच्छी नहीं ।


इंदु मिश्रा'किरण'

नई दिल्ली

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image