मौत का मंजर

वीरेंद्र सागर 

मौत के मंजर कि मैं किताब लिखता हूं,

लोगों के बिखरते हुए सपनों का मैं हिसाब लिखता हूं ||

मछली की तरह तड़प रहे हैं जो,


उन लोगों के मन का 

मैं भाव लिखता हूं ||

जीवन के लिए जरूरी है जो,

उन सांसो का मैं अभाव लिखता हूं||

रोते बिलखते रह गए जो मां बाप के लिए,

उन बच्चों के तन्हा मैं ख्वाब लिखता हूं||

लिखता हूं उनके ख्वाब भी जिनके बेटे बेटी चले गए,

यह कविता उन मां-बाप की  मालिक मैं तेरे नाम लिखता हूं ||

खत्म कर मौत का खेल अब मेरे मालिक,

यह प्रार्थना तुझको मैं सुबह शाम लिखता हूं||

दुख के भाव से भर गया है सागर,

सागर के हृदय का मैं तुझको पैगाम लिखता हूं|| 


वीरेंद्र सागर 

शिवपुरी मध्य प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image