मणि बेन द्विवेदी
--------------------------
दिलों में पाक चाहत का यही एहसास काफी है !
खिलें हो फूल हसरत के हमेशा पास काफी है !!
---------------------------------------------------
तुझे चाहा बड़ी शिद्द्त से,क्या प्रमाण दूँ इसका !
रहे साँसों में मेरी तूँ यही बस आस काफ़ी है !!
-------------------------------------------------
जिधर देखूं उधर बस तूँ ,तूँ हीं तूँ नज़र आये!
हमेशा तूँ हो मेरी ज़िन्दगी में ख़ास काफी है !!
--------------------------------------------------
रहे तूँ दूर कितना भी,मोहब्बत बस तुझी से है!
दिलों में मैं ही हूँ तेरे,यही बिश्वास काफी है !!
-------------------------------------------------
हूँ भरती मांग मैं अपनी ,तेरी चाहत की लाली से !
तेरे ही नाम से चलती, मेरी ये सांस काफी है !!
-------------------------------------------------
@@ मणि बेन द्विवेदी
वाराणसी उत्तर प्रदेश