लक्सर से बबीता सैनी की रिपोर्ट
लक्सर । तहसील क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम एवं बचाव हेतु सूक्ष्म नियोजन करते हुए ग्राम स्तर पर निगरानी एवं कार्य दल गठित किए गए हैं। जिसके लिए संपूर्ण तहसील को 4 जोन में विभक्त करते हुए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। जोनल अधिकारियों के अधीन न्याय पंचायत को सेक्टर मानते हुए सेक्टर अधिकारी नामित किए गए हैं तथा सेक्टर अधिकारियों के अधीन ग्राम पंचायत प्रभारी व राजस्व ग्राम स्तर पर सह प्रभारी नामित किए गए हैं। प्रत्येक राजस्व ग्राम स्तर पर एक शिक्षक, एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एक आशा कार्यकर्ता की टीम बनाई गई है। जो ग्राम स्तर पर समस्त कार्यों जैसे कोविड-19 टीकाकरण तथा कोरोना टेस्ट शिविर आयोजन में सहयोग, कंटेनमेंट जोन में हेल्प डेस्क की व्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण में सहयोग, होम आइसोलेशन तथा होम क्वॉरेंटाइन के गए व्यक्तियों की निगरानी , गांव में लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, निकटवर्ती बाजार व्यवस्था एवं मूल्य नियंत्रण में सहयोग आदि के साथ ही ग्राम स्तर पर अन्य सभी आवश्यक कार्यों के संपादन में सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रेषण के लिए उत्तरदाई होंगे ।
सूक्ष्म नियोजन करते हुए संबंधित टीमों को सहयोग देने हेतु संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, पुलिस चौकी प्रभारी, थानाध्यक्ष/ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आदि को भी टीम में स्थान दिया गया है ।उक्त ग्राम स्तरीय निगरानी तथा कार्य दलों के समस्त सदस्यों तथा नोडल अधिकारियों को उपजिलाधिकारी लक्सर द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी टीम सदस्यों द्वारा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का भरोसा दिया है तथा उत्साह व्यक्त किया गया है।
तहसील लक्सर में महामारी नियंत्रण हेतु किए गए इस नवाचारी प्रयास से आने वाले दिनों में संक्रमण की रोकथाम हो सकेगी तथा सभी प्रभावितों को तत्काल सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी ।