मेरा गांव

 

शरद कुमार पाठक

पूँछते जब लोग हमसे

कौन जनपद है तुम्हारा

कौन जनपद कौन गाँव

बासिन्दा किस गांव के


तब हृदय ये गर्वित

हो उठता 

 है कहीं पर गाँव मेंरा

नाम कुरसथ गांव का

मशहूर जिला हरदोई है

हैं सभी स्वर्णिम व्यवस्था

है नगर उत्तम हमारा

पास स्थित है विगत

कानून की चौकी यहां

हर चार पल में है गुजरती

लौह पथ से गामिनी

जिसे हम ट्रेन कहते हैं

गाँव के परित: खड़े

हर देव रक्षा के लिए

पूँछते जब लोग हमसे

कौन जनपद है तुम्हारा

तब हृदय ये गर्वित

हो उठता है कहीं पर गांव मेरा


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image