मां बेटी का रिश्ता

हरप्रीतकौर

मैं और मेरी मां का रिश्ता

है बड़ा अनोखा,

मेरी मां मेरा रखती बड़ा ध्यान,


कोई भी त्रुटि होने पर मुझे समझाती

प्यार से मुझे निखारती,

हर पल मेरा साथ निभाती,

भूख न लगने पर खाना खिलाती,

मैं और मेरी मां का रिश्ता है निराला

जिसने हर कदम मुझे सम्हाला।

मेरी मां मेरी आंखो मे आंसू आने नही देती,

दुनिया की हर खुशी मुझे देना चाहती है।

अपनी आंखों से अश्क बहाकर

अपने आप से जुदा करती है।

फिर भी हर पल मेरे लिए दिल से

हमेशा दुआ करती है।

हरप्रीत कौर

शाहदरा, दिल्ली

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image