छंदशाला पर चन्द्रमणि छंद शतकवीर सम्मान समारोह संपन्न

कलम की सुगंध की स्थापना दिवस के शुभ दिवस पर चन्द्रमणि छंद शतकवीर सम्मान समारोह का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ । इस आयोजन में संस्थापक कलम की सुगंध संजय कौशिक विज्ञात, महासचिव अर्णव कलश एसोसिएशन- डाॅ अनिता भारद्वाज अर्णव, मंच संचालिका अनिता मंदिलवार सपना, अध्यक्ष- बाबूलाल शर्मा विज्ञ, मुख्य अतिथि- नीतू ठाकुर विदुषी, विशिष्ट अतिथि- इन्द्राणी साहू साँची 

मीडिया प्रभारी- नीतू ठाकुर विदुषी

की उपस्थिति में संपन्न हुआ । सम्मान समारोह का उद्घाटन संस्थापक गुरूदेव संजय कौशिक विज्ञात जी द्वारा किया गया । गुरूदेव विज्ञात जी ने अपने संबोधन में सबको बधाई देते हुए कहा की कलम की सुगंध मंच पर इसके पहले दस विधाओं पर शतकवीर कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं । दो संचालित हैं । ऐसे आयोजन सृजनकारों को सृजन के लिए ऊर्जा प्रदान

 करते हैं । कलम की सुगंध छंदशाला की मुख्य संचालिका ने जानकारी दी कि मंच पर 42 शतकवीर सम्मान कुसुम कोठारी प्रज्ञा, परमजीत सिंह कोविद, डॉ एनके सेठी,गुलशन कुमार साहसी, नीतू ठाकुर विदुषी,बाबूलाल शर्मा बौहरा विज्ञ,डॉ ओमकार साहू मृदुल, डॉ सरला सिंह स्निग्धा, आरती श्रीवास्तव विपुला, प्रवीण कुमार ठाकुर,धनेश्वरी देवांगन धरा, गीता विश्वकर्मा नेह,कृष्ण मोहन निगम, इंदु साहू,इन्द्राणी साहू सांँची,डॉ दीक्षा चौबे, सुधा शर्मा, पुष्पा गुप्ता प्रांजलि ,डॉ मीता अग्रवाल मधुर, अनीता सुधीर आख्या, चमेली कुर्रे सुवासिता, शिशुपाल गुप्ता विद्यांश,राधा तिवारी "राधेगोपाल" सुधा देवांगन शुचि,ममता तिवारी, श्रीमती कृष्णा पटेल,धनेश्वरी सोनी गुल,अर्चना पाठक निरंतर ,संतोष कुमार प्रजापति माधव, सविता सिंह हर्षिता, डॉ मंजुला हर्ष श्रीवास्तव मंजुल ,अनिता मंदिलवार सपना,कन्हैया लाल श्रीवास, सरोज दुबे विधा,गीतांजलि विधायिनी, गुलशन खम्हारी प्रद्युम्न,केवरा यदु मीरा,सविता परमार श्रद्धान्जलि शुक्ला"अंजन",राजीव देवांगन 'प्रेम'मधु गुप्ता "महक"*मधु सिंघी सुरेश कुमार देवांगन,अलका जैन आनंदी,गीता द्विवेदी,अनुराधा चौहान, आरती मेहर रति जी को और तीन श्रेष्ठ समीक्षक सम्मान सरस्वती, वीणापाणि और हंसवाहिनी समीक्षक समूह के प्रमुख समीक्षक बाबूलाल शर्मा बौहरा 'विज्ञ', इंद्राणी साहू साँची और नीतू ठाकुर विदुषी को साथ ही 24 सहसमीक्षक सम्मान और दो मंच संचालक सम्मान अनिता मंदिलवार सपना और नीतू ठाकुर विदुषी , मंच सह संचालक राधा तिवारी राधे गोपाल को सम्मान से सम्मानित किया गया । सृजन करने वाले भारत के साथ विदेश के रचनाकार भी शामिल हुए ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image