बाल कविता.. May 28, 2021 • मुख्य सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ,सम्पादक सुबाश चन्द्र पाण्डेय , समन्वय सम्पादक बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय सम्पादक बिहार मीर शाहनवाज समीर द्विवेदी नितान्तअच्छा खाओ अच्छा पहनो ।।मीठे स्वर में सबसे वोलो ।।अच्छी अच्छी बात करो तुम ।अच्छों का ही साथ करो तुम ।।अच्छी अच्छी पुस्तक पढकर ।अच्छे लोगों जैसा बनकर ।।अपना स्वस्थ समाज बनाओ ।बच्चों देश का मान बढाओ ।।समीर द्विवेदी नितान्तकन्नौज..उत्तर प्रदेश