एक दिन

 



एक दिन पुनः लौटेगी धरा अपने स्वरूप में

शायद तब तक न हो जीवित कोई रस्म दहेज की

न विदा होगी कोई बेटी दहलीज से

न पढ़ाई होगी न लिखाई होगी

न कोई धर्मो का विवाद होगा।


न राजनीति का कोई निशां होगा

न व्यापार होगा न समाचार होगा

न चोरी होगा ज्ञान सामाजिक कुरीतियों का

न होगा कोई वृद्धाश्रम

न प्रदूषण का कोई रोग होगा।


हवा विचरण करेगी करेगी स्वतंत्र

चिड़िया मधुर गीत सुनायेगी

जंगल में मंगल होगा

क्योंकि विदा हो चुकी होगी  

मानव जाति संसार से 

बिना अवशेष के।

ललिता पाण्डेय 

दिल्ली

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image