जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी पर
केवल जनता को
कठघरे में खड़ा करने वाले बुद्धिजीवी
बताने का कष्ट करें
कि कौन सी कालाबाजारी
बिना प्रशासन व राजनेताओं के
संरक्षण और मिली-भगत के
चल पाती है लम्बे समय तक?
कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में
सरकारों की अक्षमता ही
इस बुराई को जन्म देने, पालने-पोसने में
सहायक नहीं है क्या?
बुरे तरीके से फैल रही महामारी पर
केवल जनता को
कठघरे में खड़ा करने वाले बुद्धिजीवी
बताने का कष्ट करें
कि कौन सी महामारी
बिना प्रशासन व सरकारों की
लापरवाही और अदूरदर्शिता के
फैल सकती है इतने बड़े स्तर पर?
महामारी से निपटने की गलत रणनीति,
अपर्याप्त तैयारी और राजनैतिक स्वार्थ
इसके कहर बरपाने में
सहायक नहीं है क्या?
जनता लापरवाह होती है प्रशासन व
सरकारों की लापरवाही और
दोगलापन देखकर,
जनता भ्रष्टाचारी होती है अपने
आस-पास भ्रष्टाचार को
फलते-फूलते देखकर,
जनता अपराधी बनती है
सरकारों में अपराधियों का
बोलबाला देखकर,
आखिरकार आम जनता की
तो प्रवृत्ति ही है अपने से अमीर,
बड़े पद-प्रतिष्ठा वालों और
शक्तिशाली लोगों का अंधानुकरण करना।
जितेन्द्र 'कबीर'
गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश 176314
संपर्क सूत्र - 7018558314