कवि शरद कुमार पाठक की रचनाएं



लिबास-!

तुम मेरे लिबास पर

मत जाना

शायद तुम मेरे इस लिबास

में छुपी निश्छलता को 

समझ नहीं पाओगे

इस लिबास में छुपा

एक सामान्य जीवन

और इस समन्दर के उद्गार

को सायद तुम

समझ नहीं पाओगे

एक हीरे की परख

सिर्फ एक जौहरी को ही

हो सकती है

यहांँ तो लोग बिना समझे

बिना भांपे 

परिहास का पर्याय 

बना लेते है

तुम मेरे लिबास पर

मत जाना

मै किसी की भावनाओं में

या किसी साधना में 

मग्न होकर लोगों को क्यूं दिखाऊं

मैं अपनी इस विद्वत्ता का साक्ष्य

लोगों के सानिध्य

 बेवजह क्यूं दिखाऊं

तुम मेरे लिबास पर

मत जाना


कस्तूरी-!


खोज रहा था

वन कस्तूरी

विह्वल मृग वीराने में

सुरभित गंध महकती थी

उसके ही कलेवर में

सुरभित गंध

 सनक पर चलता

पर मिले नहीं कस्तूरी वन

भाँप सका न खुद को

खुद में छुपी हुई कस्तूरी को

था आतुर इतना विह्वल 

 कस्तूरी मृग पाने को

इधर खोजता उधर खोजता

पर मिले नहीं कस्तूरी वन

खोज रहा था

वन कस्तूरी

विह्वल मृग वीराने में

 शरद कुमार पाठक

डिस्टिक----( हरदोई)

ई पोर्टल के लिए

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image