कवियित्री स्नेह लता पाण्डेय का काव्यपाठ होगा दि ग्राम टुडे के फेसबुक पेज पर


 देहरादून । दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के फेसबुक पेज पर चल रहे साहित्य पथ कार्यक्रम में कल सांय 5 बजे कवियित्री स्नेह लता पाण्डेय का काव्यपाठ होगा ।जिसका संचालन कवियित्री भारती प्रवीण करेंगी । 

 कार्यक्रम संयोजक रीमा महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि दि ग्राम टूडे सहित्य पथ" के दूसरे चरण का काव्यपाठ  दिनाँक_19/5/2021 को  सांय  5  बजे से लाइव होगा। उन्होंने बताया कि इस बार आपके समक्ष अपनी रचनाओं की  प्रस्तुति देंगी श्रीमती -स्नेहलता पाण्डे स्नेहिल जी जो दिल्ली से है, जो सहित्य प्रखर की धनी है!  उनके साथ होगी कार्यक्रम संचालक  प्रवीण भारती जी। उन्होंने  सभी से अपील की है कि सभी लोग दि ग्राम टूडे फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होकर साहित्य गंगा में डुबकी लगाएं।

 साहित्य पथ के आयोजक हैं

 समूह सम्पादक- शिवेश्वर दत्त पाण्डेयजी एवं  प्रधान सम्पादक सुबाश चन्द्र पाण्डेय जी समन्वय संम्पादक "बिमलेंदु भूषण पाण्डेय जी, कार्यक्रम संयोजक रीमा महेन्द्र ठाकुर और कार्यक्रम संचालिका भारती प्रवीण जी।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image